Monday, December 23, 2024

बिहार : नेपाल सीमा पर करोड़ों की चरस के समेत 2 तस्कर गिरफ्तार

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। भारत – नेपाल सीमा पर बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के सिकटा थाना क्षेत्र से पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने छापेमारी कर भारी मात्रा में चरस की खेप बरामद की है। इस मामले में एक महिला सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बलिरामपुर गांव से 13 किलोग्राम से ज्यादा मूल्य का नेपाली चरस को जब्त करने में सफलता मिली है।

सिकटा एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट सतीश कुमार गुप्ता को सूचना मिली कि एक महिला तस्कर भारी मात्रा में चरस की खेप लेकर नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर गई है।

सूचना मिलते ही एसएसबी ने सिकटा पुलिस को सूचना देते हुए एक टीम का गठन किया। प्रभारी थाना प्रभारी बेचू राम के नेतृत्व में पुलिस बल ने बरदही गांव से दक्षिण छठिया घाट के इर्द-गिर्द नाकेबंदी कर तलाशी अभियान प्रारंभ कर दी।

इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर एक महिला व पुरूष जा रहे थे, जिन्हे रोकने की कोशिश की गई तो भागने लगे। पुलिस ने पीछाकर दोनो को बलीरामपुर गांव के नजदीक पकड़ लिया।

पकड़ने के बाद ली गई तलाशी के क्रम में बैग से तेरह किलो आठ सौ ग्राम नेपाली चरस जब्त किया गया। सभी चरस वाटरप्रूफ पॉकेट में रखे गए थे। चार सौ ग्राम के 24 पॉकेट और दो सौ ग्राम के 21 पॉकेट चरस निकला।

गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान चनपटिया थाना के बरवाचाप गांव निवासी दिलीप साह व साठी थाना के सिंहपुर- बसंतपुर गांव की किरण देवी के रूप में हुई है। जब्त चरस का अंतरराष्ट्रीय मूल्य करीब तीन करोड़ रुपए आंकी गई है।

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles