Saturday, January 18, 2025

बिहार में जन्में IPS रवि सिन्हा बने RAW के नए चीफ ‘ऑपरेशन मैन’ के नाम से हैं मशहूर

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी रवि सिन्हा को सोमवार को भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया. छत्तीसगढ़ कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी सिन्हा वर्तमान में मंत्रिमंडल सचिवालय में विशेष सचिव के रूप में कार्यरत हैं. एक आदेश में कहा गया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सिन्हा की दो साल के कार्यकाल के लिए रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.सिन्हा ने सामंत कुमार गोयल की जगह ली है, जिनका कार्यकाल 30 जून, 2023 को पूरा हो रहा है. कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया है कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा को सोमवार को भारत की खुफिया एजेंसी रॉ का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है. बता दें कि मौजूदा चीफ सामंत गोयल पंजाब कैडर के आईपीएस हैं. सामंत गोयल के रॉ चीफ रहने के दौरान कई उपलब्धियां भारत के नाम रहीं. उनके कार्यकाल में ही पाकिस्तान के बालाकोट एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया गया. इसके अलावा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया था.रवि सिन्हा बिहार के भोजपुर जिले से आते हैं. रवि सिन्हा दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में पढ़ाई कर चुके हैं. साल 1988 में यूपीएससी की परीक्षा पास की और इन्हें भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी के तौर पर मध्य प्रदेश काडर मिला. हालांकि जब साल 2000 में तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने जब मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल इलाकों का काटकर छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया तो सिन्हा तकनीकी तौर पर छत्तीसगढ़ काडर में चले गए.

यह भी पढ़े: बिपरजॉय ने 105 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, चक्रवात से राजस्थान के कई जिलों में हुई जोरदार बारिश

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles