Thursday, April 17, 2025

बिहार : सारण में पोल से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार को सड़क किनारे एक पोल से लटके युवक का शव बरामद किया है। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला बताकर जांच में जुट गई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की सूचना के बाद खजुहट्टी और जई छपरा को जोड़ने वाली सड़क के किनारे पोल पर लटका एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान मटियार पंचायत के डेरा पर गांव निवासी दशरथ यादव के पुत्र बिट्टू यादव (18) के रूप में की गई है।

मांझी थाना के थाना प्रभारी संकेत कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मृतक के फोन को जब्त कर उसकी कॉल डिटेल की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों के अनुसार उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।

परिजनों के मुताबिक, मृतक कुछ दिनों से शांत रहता था और किसी से बातचीत नहीं करता था। आशंका जताई जा रही है कि डिप्रेशन में उसने आत्महत्या कर ली हो। पुलिस डिप्रेशन के कारणों का भी पता लगा रही है।

वैसे, इस मामले में और भी कई तरह की चर्चा है। कुछ लोग इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की बात भी कर रहे हैं। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।

पुलिस अधिकारी संकेत कुमार ने कहा कि हत्या या आत्महत्या मामले की सघनता से जांच की जा रही है और उक्त मामले में अगर कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसकी शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी। मृतक का शव उसके घर से करीब एक किलोमीटर दूर सड़क के किनारे फंदे से झूलता बरामद किया गया है।

यह भी पढ़े: जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां युवकों को नौकरी क्यों नहीं देते : शांतनु ठाकुर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles