Thursday, May 15, 2025

बिहार : सरयू नदी में नाव पलटी, 2 की मौत, 7 लापता

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में बुधवार को सरयू नदी में एक नाव पलटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग लापता बताए जा रहे हैं। इस हादसे में 10 लोग तैरकर सुरक्षित नदी से बाहर निकल गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मटियार गांव के समीप सरयू नदी में हुई। बताया जाता है कि नाव पर सवार सभी लोग किसान हैं, जो दियारा में खेती करते हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद मांझी पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

घटनास्थल पर जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक भी पहुंच गए हैं। जिलाधिकारी समीर ने बताया कि यहां के लोग प्रतिदिन नाव से उस पार खेती करने जाते हैं और शाम को लौटते हैं।

बुधवार की शाम भी 19 लोग एक नाव पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे कि नदी में नाव पलट गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है, जिनका शव नदी से बरामद कर लिया गया है, जबकि 10 लोग सुरक्षित निकल गए। सात लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़े: बिहार : पत्नी को मोबाइल गिफ्ट देना पड़ा भारी, प्रेमी के साथ हुई फरार

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles