Tuesday, March 11, 2025

बिहार : समस्तीपुर से होगी भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत, तीर्थ यात्रियों को कराएगी धार्मिक स्थलों का दर्शन

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। भारतीय रेलवे की आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड) ने ‘देखो अपना देश’ योजना के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत करने का ऐलान किया है। आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने इस विषय पर सोमवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की।

राजेश कुमार ने बताया, “यह पहल भारतीय रेलवे द्वारा रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए की जा रही है, जिसके तहत यात्रियों को यात्रा पर लगभग 33 प्रत‍िशत की विशेष छूट भी दी जाएगी। यह ट्रेन तीर्थ यात्रियों के लिए एक बेहतरीन अवसर साबित होगी, क्योंकि इससे कम खर्च में विभिन्न प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन करने का अवसर मिलेगा।”

उन्होंने बताया, “भारत गौरव ट्रेन 27 मार्च को समस्तीपुर रेलवे मंडल के बेतिया से यात्रा के लिए रवाना होगी। यात्रा मार्ग में सुगौली, रक्सौल, बैरगनिया, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल होंगे, जहां तीर्थ यात्रियों को सवार किया जाएगा। यह ट्रेन तिरुपति (श्री बालाजी दर्शन), रामेश्वरम (श्री रामनाथस्वामी मंदिर), मदुरै (मीनाक्षी अम्मन मंदिर), कन्याकुमारी (कन्याकुमारी मंदिर एवं विवेकानंद रॉक) और श्रीशैलम (मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग) जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन कराएगी। यात्रा 7 अप्रैल को समस्तीपुर लौटकर समाप्त होगी।”

आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक ने बताया, “मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग पहली बार हम बिहार से लोगों को लेकर जा रहे हैं, जो खास आकर्षण का केंद्र रहेगा। ट्रेन में खाने-पीने के साथ सारी सुविधाएं उपलब्ध होती हैं। ये काफी आरामदायक होता है। इस बार दो श्रेणियों की सुविधा प्रदान की गई है, जिसमें इकॉनमी (स्लीपर क्लास) और कम्फर्ट (3 एसी क्लास) शामिल है। इकॉनमी का किराया 22,520 रुपये और कंफर्ट का किराया 38,310 रुपये होगा।”

उन्होंने बताया कि “इस किराए में यात्रियों को सारी सुविधाएं दी जाएंगी। श्रेणी के अनुसार वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम, शाकाहारी भोजन (सुबह, दोपहर और रात का भोजन), सुबह और शाम चाय, साथ ही बोतल पानी की व्यवस्था, बसों के माध्यम से दर्शनीय स्थलों की यात्रा, कोच में सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मचारी, और टूर एस्कॉर्ट की सेवाएं भी शामिल होंगी।”

यह भी पढ़े: बिहार विधानसभा में विपक्षी दलों का विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles