Saturday, November 23, 2024

बिहार : टैंकर से 834 किलोग्राम नेपाली गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार में तस्कर मादक पदार्थों की तस्करी के लिए हर दिन कोई न कोई नया तरीका ईजाद करते रहते हैं। इस बीच, पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एनएच 27 के किनारे खड़े एक टैंकर से पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी मात्रा में नेपाली गांजा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। बरामद गांजे की कीमत एक करोड़ रुपए बतायी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल के एक टैंकर से गांजे की एक बड़ी खेप बिहार में आ रही है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को मेहसी थानाक्षेत्र के चकरोजा शमसुद्दीन गांव स्थित एनएच-27 मुजफ्फरपुर लेन मुख्य सड़क के किनारे एक नेपाली टैंकर को खड़ा पाया। पुलिस ने जब टैंकर चालक से पूछताछ की तो उसने पुलिस को बरगलाने की कोशिश की।

लेक‍िन संदेह होने पर पुल‍िस ने जब टैंकर के अंदर तलाशी ली, तो उसमें से 834 किलोग्राम नेपाली गांजा बरामद हुआ। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बरामद गांजे की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो नेपाली नागरिक टैंकर चालक और उपचालक को गिरफ्तार किया गया है। गांजा लदा टैंकर नेपाल से बेगूसराय जा रहा था। चालक और उपचालक से पूछताछ की जा रही है, जिनसे फॉरवर्ड बैकवर्ड लिंकेज स्थापित करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार लोगों की पहचान धादिंग (नेपाल) निवासी मजीत तमाग और धादिग के मधिवेशी निवासी जिला निमा सिंह के रूप में कई गई है। इस मामले में पुलिस ने टैंकर को भी जब्त किया है।

यह भी पढ़े: पटना : सीएम नीतीश कुमार ने 8,837 करोड़ रुपए की योजनाओं का दिया तोहफा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles