Friday, April 25, 2025

बिहार : वैशाली में 40 साल के शख्स पर सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के वैशाली जिले में बच्ची के कथित यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। आरोप है कि 40 वर्षीय शख्स ने सात वर्षीय बच्ची के साथ मक्के के खेत में दुष्कर्म किया। बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम मामले की जांच में जुटी है।

परिवार के अनुसार, बच्ची गुरुवार रात अपने घर से दस रुपये लेकर पास की दुकान पर बिस्कुट खरीदने गई थी। वह अपने और अपने भाई के लिए बिस्कुट लेने जा रही थी। लेकिन, वह दुकान तक नहीं पहुंची। कथित तौर पर, आरोपी उसका मुंह दबाकर उसे जबरन पास के मक्के के खेत में ले गया। वहां उसने बच्ची का मोबाइल छीनकर फेंक दिया और उसका यौन उत्पीड़न किया।

बच्ची के देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों में घबराहट फैल गई। उन्होंने तुरंत उसकी तलाश शुरू की और बच्ची के मोबाइल पर करीब 100 बार कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। परिजनों ने आसपास के जंगलों और खेतों में खोजबीन शुरू की। इसी दौरान मक्के के खेत से बच्ची के मोबाइल की रिंगटोन सुनाई दी। संदिग्ध ने परिवार को खेत में जाने से रोकने की कोशिश की और बाद में उसने बच्ची का मोबाइल लाकर परिजनों को सौंप दिया।

बच्ची की रोने की आवाज सुनकर उसके पिता अपने भाई के साथ खेत पहुंचे। बच्ची डर के मारे पहले सहम गई, लेकिन अपने चाचा की आवाज पहचानकर उनसे लिपट गई और रोते हुए सारी घटना बताई। बच्ची ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ मारपीट की, उसका मुंह और गला दबाया, और उसे आवाज निकालने से रोका।

घटना के बाद बच्ची को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल, रेफर कर दिया। फिलहाल बच्ची का इलाज चल रहा है, लेकिन वह सदमे में है और बोलने की स्थिति में नहीं है। मेडिकल जांच के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि हो पाएगी।

बच्ची के पिता ने बताया कि मेरी बेटी बिस्कुट लेने दुकान गई थी, लेकिन वह घर नहीं लौटी। हमने पूरे गांव में तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। हमने उसके मोबाइल पर बार-बार कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। एक घंटे की तलाश के बाद हमें उसका मोबाइल मक्के के खेत में मिला। मेरी पत्नी को शक हुआ, और हमने उसी जगह तलाश शुरू की। आरोपी ने हमें गलत दिशा में भेजने की कोशिश की, लेकिन मेरे भाई को शक हुआ और वह उसी खेत में गया, जहां बच्ची थी।

उन्होंने आगे कहा कि जब हमने बच्ची को देखा, वह डर से कांप रही थी। उसने बताया कि आरोपी ने उसके साथ मारपीट की, उसका गला दबाया और आवाज निकालने नहीं दी। हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बच्ची को अस्पताल ले गए। हम चाहते हैं कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

बलीगांव थाना के सब-इंस्पेक्टर नीरज यादव ने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म की सूचना मिली है, लेकिन मेडिकल जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी। बच्ची का इलाज चल रहा है, और वह अभी बोलने की स्थिति में नहीं है। एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है। आरोपी फरार है, और उसकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़े: कपिल सिब्बल ने की संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग, कहा- हम सरकार के साथ खड़े हैं

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles