तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। हरियाणा के नूह में हुई हिंसा के बाद देशभर के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं और अन्य दलों की लगातार प्रतिक्रिया भी आ रही है। नोएडा में भी बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने नूह में हुई हिंसा के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।
नोएडा के सेक्टर 25 स्तिथ स्टेडियम के पास से यह प्रदर्शन शुरू हुआ और डीएम ऑफिस सेक्टर 27 तक पहुंचा। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने नोएडा स्टेडियम से लेकर डीएम कैंप कार्यालय तक एक रैली निकाली जिसमें जमकर नारेबाजी भी हुई और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जमा हुए।
इस प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर की ओर से पुलिस बल तैनात किया गया।
इस प्रदर्शन के दौरान कई जगहों पर यातायात को थोड़ी देर के लिए रोका गया। जब प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ता वहां से आगे बढ़ गए तो उन मार्गों को फिर से खोल दिया गया।
जिन मार्गो से यह प्रदर्शनकारी अपना प्रदर्शन करते हुए जा रहे थे वहां पर पुलिस बल तैनात किया गया था।
यह भी पढ़े: पटना उच्च न्यायालय ने जातीय गणना के खिलाफ दायर याचिकाओं को किया खारिज