Friday, January 17, 2025

अरविंद केजरीवाल ने छात्रों के लिए की घोषणा, सरकार बनने के बाद बस में सफर रहेगा फ्री

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक और चुनावी घोषणा कर दी है। इसके जरिए उन्होंने दिल्ली के छात्रों को साधने की कोशिश की है।

अरविंद केजरीवाल की घोषणा के मुताबिक अब सरकार बनने के बाद दिल्ली की बसों में छात्रों को फ्री यात्रा का लाभ मिलेगा। अरविंद केजरीवाल ने इसके साथ-साथ मेट्रो में भी छात्रों को 50 प्रतिशत किराए में छूट देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “पढ़ेंगे तभी आगे बढ़ेंगे देश।” उन्होंने कहा कि ऐसे बहुत गरीब लोग हैं, गरीब बच्चे हैं जिनकी शिक्षा इस वजह से छूट जाती है क्योंकि उनके पास स्कूल, कॉलेज जाने के लिए पैसे नहीं होते।

उन्होंने कहा कि “एक सबसे बड़ा ऐलान आज मैं यह कर रहा हूं कि हमारी सरकार बनने पर स्टूडेंट्स को भी बस में सफर फ्री दिया जाएगा। अभी महिलाओं को तो फ्री बस का सफर है। तो जो फीमेल स्टूडेंट्स हैं, उनको तो इसका फायदा मिलता है लेकिन मेल स्टूडेंट्स को नहीं मिलता।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर हम देखते हैं कि अधिकतर स्टूडेंट्स मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं। मेट्रो दिल्ली की लाइफलाइन है और मेट्रो बहुत महंगी हो गई है। मेट्रो का किराए वहन करने में स्टूडेंट्स को बहुत तकलीफ होती है। उन्होंने कहा कि मेट्रो दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार का 50-50 वेंचर्स है। प्रॉफिट होता है तो 50-50 शेयर होता है। लॉस होता है तो 50-50 शेयर होता है। जितना कैपिटल इन्वेस्टमेंट होता है वह भी 50-50 शेयर होता है।

उन्होंने कहा, “मैंने आज प्रधानमंत्री जी को चिट्ठी लिखी है कि हमें स्टूडेंट्स को 50 प्रतिशत कंसेशन देना चाहिए। रियायत देने की वजह से जो खर्च आएगा, उस खर्च को दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच में 50 प्रतिशत 50-50 के अनुपात में शेयर किया जाए। यह बिल्कुल जनहित का मामला है। इसमें कोई राजनीति नहीं है और ना राजनीति होनी चाहिए।”

उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं हमारे बच्चों के लिए, युवाओं के लिए प्रधानमंत्री मोदी इसे जरूर स्वीकार करेंगे और चुनाव खत्म होने के बाद हम छात्रों का बसों में फ्री सफर कर देंगे। इसके साथ ही मेट्रो के अंदर 50 प्रतिशत कंसेशन भी हम बच्चों को देंगे। तो यह बहुत बड़ी घोषणा दिल्ली के स्टूडेंट्स के लिए है। मैं उम्मीद करता हूं कि दिल्ली के स्टूडेंट्स इसका स्वागत करेंगे और यह घोषणा उनके जीवन में खुशी लेकर आएगी।

यह भी पढ़े: भारत दौरे के लिए साकिब महमूद को मिला वीजा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles