Sunday, December 22, 2024

यूपी चुनाव 2022: अखिलेश तीन दिनों तक सार्वजनिक कार्यक्रम से रहेंगे दूर

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल गुरुवार को एक बार फिर से संयुक्त रैली होनी है। इसी बीच कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सपा मुखिया एहतियात के तौर तीन दिनों तक किसी सार्वजनिक कार्यक्रम हिस्सा नहीं लेंगे। अखिलेश यादव ने जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा, ”परिवार के लोगों के कोरोना पॉजि़टिव होने की वजह से हम तीन दिनों के लिए एहतियात बरतते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाएंगे। आज की इगलास की ‘सपा-रालोद’ की संयुक्त रैली की अपार सफलता के लिए शुभकामनाएं व सभी कार्यकतार्ओं से पूरे उत्साह और ऊर्जा से सक्रिय रहने की अपील है। ”

बता दें कि इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी की संयुक्त रैली मेरठ में हो चुकी है।

इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव की कोरोना आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उन्होंने पत्नी डिंपल और बेटी के संक्रमित होने के बाद अपना टेस्ट कराया था।

गौरतलब सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने बुधवार को ट्विटर पर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि ” मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं। कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे हैं। अपनी और दूसरों की सुरक्षा की ²ष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है। हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपनी कोरोना जांच जल्द कराएं। ”

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिंपल यादव और उनकी बेटी के कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी होने पर फोन करके दोनों का हालचाल लिया और उनके स्वास्थ लाभ की कामना की। साथ ही मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव से भी उनकी सेहत की जानकारी ली।

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles