Tuesday, January 14, 2025

मकर संक्रांति के अवसर पर पटना में कृषि ड्रोन प्रदर्शनी

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। मकर संक्रांति के मौके पर देशभर में जहां परंपरागत रूप से पतंग उड़ाया जा रहा है और कई स्थानों पर पतंगों की प्रदर्शनी लगाई गई है, वहीं दूसरी ओर बिहार की राजधानी पटना में बिहार कृषि विभाग द्वारा ड्रोन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

मकर संक्रांति के अवसर पर बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कृषि ड्रोन प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने की। यह पहल देश के किसानों को आधुनिक और उन्नत तकनीकों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कृषि विभाग के अनुसार ‘ ड्रोन लाए किसानों के लिए समृद्धि का वरदान’ नाम की यह योजना आज से शुरू की गई। इस योजना के तहत ड्रोन से खेती को बढ़ावा देना है। कृषि को आधुनिक बनाने और महिलाओं के सशक्तीकरण के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने ‘ ड्रोन दीदी’ योजना संचालित करने का भी निर्णय लिया है।

बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक ताकत बन रही स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अब ड्रोन उड़ा रही हैं और किसानों की मदद कर अन्न पैदा करने में सहभागी बन रही हैं। इसके लिए सरकार उन्हें हर प्रकार से प्रशिक्षित करने का काम कर रही है। इसके लिए महिलाओं को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। पौध संरक्षण विभाग की ओर से ड्रोन से कीटनाशक एवं तरल उर्वरक का छिड़काव भी शुरू किया गया है।

माना जा रहा है कि इस नवीनतम तकनीक के प्रयोग से न सिर्फ कृषि में लागत व समय की बचत होगी, बल्कि अच्छी पैदावार होने से किसानों की आर्थिक स्थिति उन्नयन का मार्ग भी प्रशस्त होगा। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी इससे स्वावलंबी बनेंगी और उनका भी कृषि के क्षेत्र में दिलचस्पी बढ़ेगी।

यह भी पढ़े: विजय सिन्हा के आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन, सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles