Tuesday, November 26, 2024

शपथ ग्रहण के दौरान नारेबाजी करने वाले सांसदों पर होगी कार्रवाई, स्पीकर ने नियमों में किया बदलाव

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। लोकसभा में पिछले दिनों शपथ ग्रहण के दौरान सांसदों की तरफ से कई तरह के नारे भी लगाए गए थे। एआईएमआईएम के सांसद असदुदीन ओवैसी ने जय फलिस्तीन का नारा भी लगाया था। अब शपथ ग्रहण के दौरान इस तरह का नारा लगाने वाले सांसदों पर सख्त एक्शन होगा।

दरअसल, सांसदों द्वारा तरह तरह की नारेबाजी करने को लेकर कुछ सांसदों ने आपत्ति जताई थी। जिसको ध्यान में रखते हैं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नियमों में संशोधन किया है। अब कोई भी नवनिर्वाचित सांसद शपथ ग्रहण के दौरान किसी तरह की नारेबाजी नहीं कर सकेगा और शपथ के अलावा किसी तरह की टिप्पणी नहीं कर सकेगा।

स्पीकर ने अध्यक्ष के निर्देशों में, निर्देश-1 में एक नया खंड जोड़ दिया है, जो पहले नियमों का हिस्सा नहीं था। निर्देश-1 में संशोधन के मुताबिक, नया खंड-3 के तहत अब एक सदस्य जब शपथ लेगा और हस्ताक्षर करेगा तो किसी भी दूसरे शब्द का इस्तेमाल या अभिव्यक्ति नहीं करेगा। यानी शपथ ग्रहण के दौरान कोई भी सदस्य किसी तरह की कोई टिप्पणी नहीं कर सकेगा।

बतो दें कि पिछले दिनों लोकसभा में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पक्ष और विपक्ष के सांसदों ने कई तरह की टिप्पणी किया था। कुछ सदस्यों ने जय संविधान और जय हिंदू राष्ट्र के नारे लगाए थे। वहीं एक सांसद ने तो जय फलिस्तीन का नारा भी लगा दिया था। जिसको लेकर सदन में हंगामा हुआ था और आपत्ति जताई थी।

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles