Sunday, January 19, 2025

बिहार में गंगा नदी में स्नान करने गए 4 किशोरों की डूबने मौत

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के कटिहार जिले के बरारी प्रखंड में पवित्र माह सावन की पहली सोमवारी को दर्दनाक हादसा हो गया। गंगा स्नान करने गए एक ही गांव के 6 लोग नदी में डूब गए, जिसमें से चार की मौत हो गई, जबकि दो को बचा लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, कोढा प्रखंड के खेरिया गांव के छह लोग सावन सोमवार को लेकर ऐतिहासिक काढ़ागोला घाट पर गंगा नदी में स्नान करने गए थे। स्नान के दौरान ही छह लोग गहरे पानी में चले गए। नाविकों ने जब लोगों को डूबते देखा तो दो लोगों को तो सुरक्षित निकाल लिया लेकिन चार लोगों को मौत हो गई।

मृतकों की पहचान शिवम कुमार (15), रतन कुमार (18), पप्पू कुमार (16) और हर्ष कुमार (14) के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद बरारी के प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरन साह और बरारी के थाना प्रभारी मनीष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे।

थाना प्रभारी ने बताया कि चारों शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है तथा पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है।

यह भी पढ़े: कुमाऊं में लगातार बारिश के कारण टनकपुर-पिथौरागढ़ मार्ग बाधित

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles