तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक मोटरसाइकिल के दुर्घटनाग्रस्त होने से उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मोटरसाइकिल चालक के असंतुलन खोने से ये लोग खुद गिर गए या किसी वाहन ने ठोकर मारी, जिसके कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, अभी यह कहना मुश्किल है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि बासुदेवपुर चांदपुरा गांव के रहने वाले राम इकबाल तांती ,राम विलास तांती और संजीव तांती शुक्रवार की देर रात बाइक पर सवार होकर बेगूसराय जा रहे थे। इसी दौरान मोहनपुर कुंड ढाला के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हेा गई।
मुफस्सिल थाना के प्रभारी राजीव कुमार लाल ने शनिवार को बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
इधर, सूत्रों का कहना है कि एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक में ठोकर मार दी जिससे बाइक के चालक का संतुलन बिगड गया और और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन सहित फरार हो गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।