Saturday, January 18, 2025

बिहार में बैंक से लूटे 20 लाख रुपए, लुटेरों ने गार्ड को मारी गोली

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र में गुरुवार को हथियारों के बल पर अज्ञात अपराधी एक बैंक में धावा बोलकर करीब 20 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। इस दौरान विरोध करने पर लुटेरों ने गार्ड को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक, अंबा कला स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में ग्राहक बनकर लुटेरे पहुंचे। इसके बाद हथियार के बल पर बैंककर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया। लुटेरों ने हथियार का भय दिखाकर वहां रखे 20 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए।

इस दौरान विरोध करने पर लुटेरों ने गार्ड को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। लुटेरों की संख्या पांच बताई जा रही है। बताया जाता है कि लुटेरों ने भागने के क्रम में दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की है।

पुलिस का कहना है कि लूट की रकम अभी बढ़ भी सकती है।

इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की।

शिवहर के पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय भी बैंक पहुंचे और बैंक का निरीक्षण किया। राय ने बताया कि घायल गार्ड को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है तथा लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े: दिल्ली में मंदिर का अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles