Monday, January 20, 2025

बिहार: अरवल में विषाक्त भोजन खाने से 2 की मौत, 26 पीड़ित

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के अरवल जिला के करपी थाना क्षेत्र में कथित रूप से विषाक्त भोजन खाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 लोग पीड़ित हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रोहाई गांव में कुछ लोग महानवमी का मेला घूमने आए थे, इसी दौरान कुछ लोगों ने ठेला दुकान से मिठाई और ब्रेड खरीदकर खा लिया। जब ये लोग घर पहुंचे तो इनकी तबीयत बिगड़ने लगी। लोगों ने पेट दर्द और उलटी की शिकायत की।

आनन फानन में ग्रामीणों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान पवन कुमार (8) की मौत हो गई। इटावा गांव निवासी पवन के पिता लालबाबू बिंद की पहले ही मौत हो गई थी।

सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. रमन ने बुधवार को बताया कि पवन के सीने में दर्द था। उन्होंने कहा कि अस्पताल में 26 लोगों को भर्ती कराया गया था, जिनमे से 25 की स्थिति में सुधार के बाद छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है, जो खतरे से बाहर है।

चिकित्सकों के मुताबिक, प्रथम दृष्ट्या मामला विषाक्त भोजन का ही प्रतीत हो रहा है।

यह भी पढ़े: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने औली सेना कैंप में की शस्त्र पूजा, जवानों को दी विजयादशमी की बधाई

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles