Wednesday, January 15, 2025

सीतापुर में शौचालय में लगी शिवलिंग के चित्र वाली टाइल्स, 2 गिरफ्तार

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। एक शौचालय में भगवान शिव की तस्वीरों वाली टाइल लगाने के सिलसिले में एक मुस्लिम ग्राम प्रधान और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि ग्राम प्रधान रेशमा फरार है।

रिपोर्ट के मुताबिक घटना बर्रा बेरोरा गांव की है।

शौचालय की टाइलों में भगवान शिव और अन्य धार्मिक प्रतीकों के चित्र हैं।

इसकी शिकायत बजरंग दल कार्यकर्ता संदीप अवस्थी ने पुलिस से की थी।

प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है, “गांव की मुखिया रेशमा है और वह मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखती है। उसने जानबूझ कर हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। रेशमा, उसका पति बुनियाद और अन्य नसीमुल्ला इसमें शामिल हैं।”

तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

जिलाधिकारी व एसपी सीतापुर ने कहा है कि मामले की गहनता से जांच करा कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles