Saturday, April 20, 2024

बिहार में पुलिस और शराब कारोबारी गिरोह में मुठभेड़, एक की मौत

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और अवैध शराब माफिया गुट से मुठभेड़ में एक अपराधी की मौत हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस को कोई क्षति नहीं पहुंची है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गंडक नदी के दियारा क्षेत्र के चैनपट्टी इलाके में शराब की बड़ी खेप आने वाली है।

इसी सूचना के आधार पर पुलिस रविवार देर रात गंडक नदी के दियारा में छापेमारी करने पहुंची। इस पर जटा यादव के गिरोह ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान जटा यादव समेत अन्य ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कारवाई की, जिसमें जटा यादव मारा गया।

बताया जाता है कि दोनों तरफ से 50 राउंड से ज्यादा गोलियां चलीं।

अधिकारी ने बताया कि जटा यादव अपराधी किस्म का व्यक्ति था। कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

उल्लेखनीय है कि अवैध शराब कारोबारी गंडक नदी के रास्ते यूपी से शराब की तस्करी कर पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिले समेत उत्तर बिहार के अन्य हिस्सों में सप्लाई कर रहे थे।

पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़े: हेमंत सोरेन को एससी से बड़ी राहत, माइनिंग लीज मामले में पीआईएल सुनवाई योग्य नहीं

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles