Wednesday, April 24, 2024

अफगान संकट: लोगों का पलायन जारी, काबुल हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी में सात लोगों की मौत

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद मची अफरा-तफरी के बीच काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निकट एकत्र हुई लोगों की भीड़ में शामिल सात अफगान नागरिकों की मौत हो गई है। ब्रिटेन की सेना ने यह जानकारी दी।

ब्रितानी रक्षा मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा, ‘‘जमीनी स्थितियां अत्यंत चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन हम अधिक से अधिक सुरक्षित तरीके से हालात को संभालने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं।’’

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद उसके शासन से बचकर भागने की कोशिश में हजारों लोग हवाईअड्डे पर एकत्र हो गए हैं।

यह भी पढ़े: जातीय जनगणना: 11 सदस्यीय बिहार का प्रतिनिधिमंडल 23 अगस्त को प्रधानमंत्री से मुलाकात करेगा

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles