Friday, April 19, 2024

चंदनबारा उर्दू हाई स्कूल को मिला प्लस टू का दर्जा, छेत्र के लोगों ने विधान पार्षद का आभार जताया

(अब्दुल मोबीन) जदयू विधान पार्षद डॉक्टर खालिद अनवर के प्रयास से ढाका प्रखंड के चंदनबारा गांव के उर्दू उच्चय विद्यालय को टेन प्लस टू का दर्जा मिल गया है। विधान पार्षद के प्रयासों से चंदानबारा गांव को यह सौगात मिली है। वहीं जिला परिषद प्रत्याशी ओबैदुर रहमान की मेहनत की भी काफी सराहना हो रही है। उक्त विद्यालय को प्लस टू का दर्जा प्राप्त होने से ढका प्रखंड वासियों मुख्य रूप से उर्दू प्रिमियों में बड़े हर्ष पाया जा रहा है। शनिवार को उक्ति विद्यालय के प्रधानाध्यापक इनामुल्लह, जिला परिषद प्रत्याशी ओबैदुर रहमान, नौशाद, जामिया इमाम इब्न तैमिया के पूर्व डायरेक्टर जेनरल अब्दुर रहमान तैमी आदि ने विधान पार्षद डॉक्टर खालिद अनवर को शाल ओढ़ाकर और गुलदस्ता भेंट कर उनके सफल प्रयासों का आभार व्यक्त किया।

डॉक्टर खालिद अनवर ने कहा कि यह पूर्वी चंपारण जीले का प्रथम विद्यालय है जो इस वर्ष अपग्रेड हुआ है, इसका श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है, मुख्यमंत्री ने जैसे ही उक्त उर्दू विद्यालय का प्रस्ताव सुना उन्होंने इस की स्वीकृति दे दी। इस अवसर पर पूर्व मुखिया रहमतुल्लाह, मास्टर बदरुल इस्लाम, इंजीनियर तारिक जफर, जाहिद कमर, डॉक्टर कासिम अंसारी, रिजवान आलम आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles