Tuesday, December 24, 2024

मध्यप्रदेश: आदिवासी युवक को वाहन से बांध कर सीखने पर मौत, पांच गिरफ्तार

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। मध्यप्रदेश के नीमच जिले में हैवानियत वाली घटना सामने आई है, जहां आदिवासी युवक को पीटा गया और उसके बाद उसे वाहन के पीछे बांधकर घसीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई । इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं वाहन भी जब्त कर लिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिंगोली क्षेत्र के बांणदा गांव में कन्हैयालाल भील अपनी पत्नी की तलाश कर रहा था और वाहनों को भी रोक रहा था। इसी दौरान एक बाइक चालक ने उसे टक्कर मार दी। विवाद हुआ, इसके बाद वाहन चालक अपने कुछ पारिवारिक लोगों और रिश्तेदारों को लेकर मौके पर आया और कन्हैया लाल को पिकअप वाहन के पीछे रस्सी से बांधकर काफी दूर तक घसीटा। इस घटना को छीतर मल गुर्जर ने अपने साथियों के साथ अंजाम दिया।

नीमच के पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने आईएएनएस को बताया है कि इस मामले में आठ आरोपियों को चिन्हित किया गया है , इनमें से मुख्य आरोपी सहित पांच की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। वहीं पिकअप वाहन को जप्त कर लिया गया है, इसके अलावा फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

कलेक्टर नीमच मयंक अग्रवाल द्वारा मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 2016 के तहत सिंगोली तहसील के ग्राम बांणदा निवासी पीड़ित परिवार को चार लाख 12 हजार 500 रुपए की राहत सहायता स्वीकृत की गई है।

यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री जन-धन योजना के खातों से जनता तक सीधे पहुंचे 1.46 लाख करोड़

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles