Sunday, September 22, 2024

पार्टी ने संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बना कर थमाया ‘झुनझुना’ : उपेंद्र कुशवाहा

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड में उभरा आंतरिक कलह अब थमता नहीं दिख रहा। पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को एक बार फिर विभिन्न मुद्दों पर अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि आज मुझे पार्टी में इज्जत देने की बात हो रही है, लेकिन हकीकत है कि पार्टी ने संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाकर झुनझुना थमा दिया। बोर्ड को लेकर कोई अधिकार तक नहीं दिया गया। स्थिति यह है कि मुझे बोर्ड का सदस्य मनोनीत का भी अधिकार नहीं दिया गया।

उन्होंने कहा कि जिन्हे अधिकार मिला है, दो साल गुजर जाने के बाद भी वे बोर्ड के सदस्यों का मनोनयन तक नहीं कर सके।

पटना में मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में कुशवाहा ने कहा कि एमएलसी बनाकर लॉलीपॉप थमा दिया गया। बोर्ड अध्यक्ष बनने के बाद कई चुनाव हुए, लेकिन कभी सुझाव तो नहीं ही मांगा, जो सुझाव मैने खुद दिए उस पर भी कभी विचार नहीं किया गया।

कुशवाहा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पार्टी में आने के बाद पार्टी ने यही इज्जत दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि मुझसे वे स्नेह करते हैं, जबकि पार्टी के ही कुछ लोग इस्तीफा भी मांग रहे। उन्होंने कहा स्नेह, प्रेम में लोग नजदीक आना चाहते हैं, और मुझसे इस्तीफा मांगा जा रहा है।

उन्होंने जदयू से हिस्सेदारी मांगने का खुलासा करते हुए कहा कि जो हिस्सा नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद से 1994 फरवरी में गांधी मैदान में मांगा था, आज वही हिस्सा मैं उनसे मांगता हूं।

कुशवाहा ने एक बार फिर से साफ तौर पर कहा कि बिना हिस्सा लिए पार्टी छोड़कर नहीं जाऊंगा, चाहे तो मेरे सारे पद ले लें। मुझे किसी पद का लालच नहीं है। मेरी मुख्यमंत्री से कोई नाराजगी नहीं है। किसी से कोई तल्खी नहीं।

उन्होंने कहा, मेरा मकसद तो पार्टी को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को कुछ लोग बरगला रहे हैं। वो अपनी मर्जी से चीजें करने लगें तो अपने आप सब ठीक हो जाएगा।

नीतीश कुमार के कई बयानों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कई मौकों पर कह चुके हैं कि इन लोगों के कहने पर किया। कुढ़नी उप चुनाव के परिणाम के बाद भी कहा था कि टिकट इन लोगों के कहने पर दिया गया था। ऐसे में समझा जा सकता है कि नीतीश कुमार अपनी इच्छा से काम नहीं कर रहे।

उपेंद्र कुशवाहा ने भोजपुर में उनके काफिले पर हुए हमले की चर्चा करते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच में स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि, मेरे ऊपर हमला ही नहीं हुआ है, जबकि कई विडियो सामने हैं जिसमें पत्थर चलाते साफ कुछ लोग दिख रहे हैं।

उन्होंने ऐसा ही एक वीडियो दिखाते हुए कहा कि इस पूरे मामले की जांच डीजीपी और मुख्य सचिव अपने स्तर से करें।

यह भी पढ़े: आप और बीआरएस ने किया राष्ट्रपति के अभिभाषण का बायकॉट

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles