Saturday, September 21, 2024

शिक्षकों के लिए खुशखबरी: बिहार के शिक्षकों का जल्द बढ़ेगा वेतन, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के शिक्षकों के लिए खुशी की खबर सामने आ रही है। बिहार सरकार ने शिक्षकों के वेतन को बढ़ाने का ऐलान किया है। विदित हो कि पिछले कई महीनों से बिहार शिक्षक वेतन वृद्धि को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे थे, शिक्षकों की मंशा, बढ़ती मंहगाई, स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने और वेतन की परेशानी से जूझ रहे शिक्षकों को परेशानी को दूर करने के लिए नीतीश कुमार ने वेतन वृद्धि का ऐलान किया है। ज्ञात हो कि नीतीश कुमार ने पटना के ज्ञान भवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान कहा कि बिहार में जल्द ही शिक्षकों का वेतन बढ़ाया जाएगा। आजकल कुछ शिक्षक वेतन को लेकर नाराज हो रहे हैं। ऐसे में शिक्षकों से अपील है कि वह सिर्फ पढ़ाने का काम करें, सरकार सभी शिक्षकों के वेतन को बढ़ाने का काम करेगी।
दरअसल शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के व्याख्याता, विश्वविद्यालयों एवं राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों के सहायक प्राध्यापक को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार ने 7 हजार करोड़ फंड अलॉट किया है, जल्द से जल्द शिक्षकों की बहाली की जाएगी। वहीं बिहार में प्रजनन दर 2 प्रतिशत लाने का लक्ष्य रखा गया है।

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles