Friday, January 10, 2025

बिहार : समस्तीपुर जिले में मकान गिरने से 3 लोगों की दबकर मौत

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात एक मकान के गिर जाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि धमुआं पतैली गांव में सुरेंद्र चैधरी के परिवार के सदस्य बुधवार की रात खाना खाने के बाद मिट्टी के बने मकान में सो गए जबकि चौधरी खुद घर के बाहर बने एक झेापड़ीनुमा घर में जाकर सो गए। इसी दौरान तेज बारिश में मिट्टी के बने घर का उपरी हिस्सा भरभरा कर गिर गया। इस घटना में घर में सो रहे सभी लोगों की दबकर मौत हो गई।

उजियारपुर के थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार ने बताया कि मृतकों में सुरेंद्र चौधरी की पत्नी मीरा देवी (55), उनकी पुत्री प्रियदर्शनी कुमारी (23) और नतिनी आयुषी कुमारी (5) शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मदद से सभी शवों को मलबे से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

उल्लेखनीय है कि राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे राज्य के कई हिस्सों में बाढ की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles