तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के भागलपुर के पास गंगा नदी पर बिक्रमशीला सेतु के समानांतर 1110़ 23 करोड़ रुपये की लागत से नए 4 लेन पुल का निर्माण कार्य इस साल अक्टूबर से प्राम्भ होकर अगले 4 साल में पूरा होगा जबकि वाराणसी-औरंगाबाद के 6 लेन सड़क निर्माण का कार्य वर्ष 2023 में पूरा करने का लक्ष्य है। राज्यसभा में सोमवार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और सांसद सुशील कुमार मोदी के सवाल के जवाब में केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि भागलपुर के पास गंगा नदी पर बिक्रमशीला सेतु के समानांतर 1110.23 करोड़ की लागत से नए 4 लेन पुल का निर्माण इस साल अक्टूबर से प्राम्भ होकर अगले 4 साल में पूरा होगा।
उन्होंने बताया कि बिहार सरकार नए पुल के निर्माण के लिए अपने संसाधन से 40.715 एकड़ निजी भूमि अािग्रहण के साथ ही 53. 035 एकड़ भूमि उपलब्ध करा रही है। उन्होंने बताया कि एल एंड टी लिमिटेड को निर्माण से सम्बंधित 838 करोड़ रुपये का काम सौंपा गया है।
मोदी के एक अन्य सवाल के जवाब में गडकरी ने बताया कि वाराणसी-औरंगाबाद के 6 लेन सड़क निर्माण का कार्य वर्ष 2023 में पूरा करने का लक्ष्य है। 60 प्रतिशत प्रगति के बाद परियोजना के रुक गए कायरें को फिर से शुरू करने के लिए स्वतंत्र विशेषज्ञ की सुलह समिति के मायम से सारे विवादों को हल कर लिया गया है।
इसके अलावे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 के औंटा (मोकामा)-सिमरिया खण्ड को 4/6 लेन बनाने के बारे में मंत्री ने कहा कि रेलवे के दो आरओबी के अलावा एक और आरओबी के सुझाव के बाद एक अतिरिक्त आरओबी के निर्माण व जलभराव वाले क्षेत्र होने के कारण पहुंच मागरें की ऊंचाई और लम्बाई में वृद्घि हुई है।
मंत्री ने बताया कि इसके तकनीकी व वित्तीय पहलुओं का अययन किया जा रहा है और शीघ्र ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
यह भी पढ़े: बिहार: सीवान जिले में 5 वर्षीय मासूम बच्ची का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका