Friday, September 20, 2024

महाबोधि मंदिर पहुंचे धर्मगुरु दलाई लामा, विश्वशांति के लिए गर्भगृह में की पूजा

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार में बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए पवित्र स्थल बोधगया में शुक्रवार को बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा महाबोधि मंदिर पहुंचे और विशेष पूजा अर्चना की। इस क्रम में दलाई लामा को देखने और उनके स्वागत के लिए बड़ी भीड़ जुटी रही। धर्म गुरु दलाई लामा 22 दिसंबर को बोधगया पहुंचे। उनके प्रवास के मद्देनजर बोधगया की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। धर्म गुरु के बोधगाया में करीब एक महीने प्रवास का कार्यक्रम है।

धर्म गुरु शुक्रवार को तिब्बत मंदिर से निकलकर महाबोधि मंदिर पहुंचे। मंदिर के अंदर गृभगृह में पहुंचकर उन्होंने विश्वशांति के लिए विशेष पूजा अर्चना की और उसके बाद वे महाबोधि वृक्ष के भी दर्शन किए।

उनके मंदिर में रहने तक महाबोधि मंदिर में अन्य श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी।

धर्मगुरु के महाबोधि मंदिर तक पहुंचने वाले रास्ते पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। सड़कों के किनारे उनके दर्शन और उनके स्वागत के लिए बड़ी भीड़ इकट्ठा रही। उपस्थित लोग उनकी बस एक झलक पाना चाह रहे थे।

बोधगया स्थित कालचक्र मैदान में दलाई लामा का 29 दिसंबर से चार दिवसीय टीचिंग कार्यक्रम भी तय है। इस दौरान वे श्रद्धालुओं को प्रवचन देंगे और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश विदेश के बौद्ध धर्मावलंबियों के पहुंचने की संभावना है।

बोधगया बौद्ध धर्मावलंबियों का महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है। मान्यता है कि यहीं बोधिवृक्ष के नीचे महात्मा बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था।

यह भी पढ़े: उत्तरी सिक्किम में वाहन खाई में गिरने से सेना के 16 जवानों की मौत

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles