Thursday, September 19, 2024

19 दिसंबर तक बिहार को मिलेगा नया डीजीपी, रेस में हैं ये 3 नाम

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार पुलिस महकमे को जल्द नया डीजीपी मिलने वाला है। 19 दिसंबर तक बिहार पुलिस को नया मुखिया मिल जाएगा। अगले सप्ताह बिहार को नया डीजीपी मिल जायेगा. केंद्र सरकार के कार्मिक महकमा और यूपीएससी से तीन नामों की सूची राज्य सरकार को मिल जायेगी. चयनित तीन नामों में किसी एक को बिहार का नया डीजीपी नियुक्त किया जायेगा. नये डीजीपी का कार्यकाल कम से कम दो सालों का होगा. राज्य सरकार द्वारा डीजीपी रैंक के कुल 11 अधिकारियों की सूची केंद्र सरकार को भेज दी गई है. इन तीन नाम पर अंतिम सहमति बनने की संभावना है.

इस सूची में 1989 बैच के आलोक राज और 1990 बैच के आरएस भट्टी तथा शोभा अहोतकर के नाम शामिल हैं. हालांकि जानकारों की मानें तो आलोक राज रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. मौजूदा समय में बिहार ट्रेनिंग के डीजी आलोक राज की सेवा दिसंबर 2025 तक है. जबकि आरएस भट्ठी 30 सितबर, 2025 को और शोभा अहोतकर 30 जून, 2026 को रिटायर होंगी.

सूत्रों की माने तो अगले सप्ताह इन्ही तीन नामों पर अंतिम सहमति प्रदान कर बिहार सरकार को भेज दिया जायेगा. वैसे एकमात्र नाम कौन होगा या फैसला बिहार सरकार को करना है अंतिम आदेश राज्य सरकार को जारी करनी है. मौजूदा डीजीपी एसके सिंघल 19 दिसबर को रिटायर हो रहे हैं. बिहार के नए डीजीपी चाहे जो हो उनके सामने के चुनौतियां होंगे खासकर कानून व्यवस्था को लेकर जनता का विश्वास जीतना उनके लिए सबसे अहम मुद्दा होगा. साथ ही नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट शराबबंदी कानून को मद्य निषेध विभाग की मदद से और मजबूती प्रदान करना भी एक अहम चुनौती मानी जा रही है।

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles