तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। पंजाब में पाकिस्तान की ड्रोन घुसपैठ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरदासपुर और अमृतसर में शनिवार देर रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 2 पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश की, जिसे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने विफल कर दिया। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है। बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि पंजाब के गुरदासपुर और अमृतसर सेक्टर में शनिवार देर रात अलग अलग सीमा क्षेत्रों पर दो बार ड्रोन देखा गया। भारत पाकिस्तान की सरहद पर गश्त के दौरान पहली बार करीब 9.35 बजे कसोवाल इलाके में जवानों ने एक ड्रोन की आवाज सुनी। इसके बाद ड्रोन के ऊपर करीब 96 राउंड गोलीबारी की गई और 5 रोशनी बम भी दागे गए। गोलीबारी के बाद ड्रोन पाकिस्तान की सीमा में वापस चला गया।
बीएसएफ ने बताया कि इसके बाद एक अन्य ड्रोन रात करीब 11.46 बजे अमृतसर ग्रामीण के चंना पट्टन सीमा चौकी के पास फेंसिंग के ऊपर देखा गया। मुस्तैद जवानों ने ड्रोन पर फिर 10 राउंड गोलीबारी की और उसे खदेड़ दिया गया। फिलहाल आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि हाल ही में बीएसएफ के डीजी पंकज सिंह ने बताया था कि पाकिस्तान ने इस साल अब तक 266 बार भारतीय सीमा में ड्रोन घुसपैठ की कोशिश की है। इसमें से अकेले 215 मामले पंजाब में सामने आए हैं।