तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के नालंदा जिले में एक 16 वर्षीय किशोर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। मृतक की पहचान जिले के दीप नगर थाना अंतर्गत महानंदपुर गांव निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई है। उनके चाचा रंजीत कुमार ने कहा, “अर्जुन महतो नाम का एक व्यक्ति हमारे आवास पर आया और मंगलवार को सोनू को अपने घर ले गया। जब वह शाम तक नहीं लौटा, तो हमने तलाशी शुरू की। जब हम अर्जुन महतो के घर पहुंचे, तो दरवाजे पर सोनू की लाश मिली थी, गले पर गला घोंटने के निशान और चाकू के घाव के साथ।”
रंजीत कुमार ने कहा, “शव पर कई घाव थे। आरोपी ने उसे बेरहमी से पीटा, गला घोंट दिया और कई बार चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। हमने तुरंत स्थानीय पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया।”
रंजीत कुमार ने कहा, जब हम अर्जुन महतो के घर पहुंचे तो खून बिखरा हुआ था।
एस.के. जायसवाल, दीप नगर थाने के एसएचओ, “हमने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने लिखित शिकायत की है, लेकिन उन्होंने किसी व्यक्तिगत दुश्मनी का जिक्र नहीं किया है। प्रारंभिक जांच में यह प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है। आरोपी घटना स्थल से भाग गए।”
यह भी पढ़े: द्रमुक ने राष्ट्रपति मुर्मू से तमिलनाडु के राज्यपाल को वापस बुलाने का आग्रह किया