Tuesday, January 21, 2025

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भीषण आग लगने से 15 मकान जलकर खाक

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भीषण आग लगने से 15 मकान जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पद्दार तहसील के छग-गांधारी क्षेत्र में बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को लगी आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

किश्तवाड़ के उपायुक्त देवांश यादव ने बताया कि सेना और पुलिस के जवानों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की।

यादव के मुताबिक, आग के पूरी तरह से बुझने तक 15 मकान जलकर खाक हो गए थे, जिनमें 23 परविार रहते थे।

उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों के लिए राहत सामग्री भेजी जा रही है।

यह भी पढ़े: राजस्थान में बेटियों की नीलामी मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने गठित की टीम

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles