Saturday, September 21, 2024

गाजियाबाद सामूहिक दुष्कर्म मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने गठित की टीम, परिवार से करेगी मुलाकात

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। गाजियाबाद में भाई के घर जन्मदिन पार्टी मनाने आई 38 वर्षीय महिला के साथ पांच लोगों ने दरिंदगी मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए दो सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम का गठन किया है, जो परिवार से जाकर मुलाकात करेगी और आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ भी बैठक करेगी।

आयोग अध्यक्षा रेखा शर्मा ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को इस मामले में तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने और सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए पत्र भी लिखा है।

इसके साथ ही आयोग ने पीड़िता के लिए बेहतर इलाज की भी मांग की है। दरअसल पीड़िता जब अपने भाई के घर से दिल्ली लौट रही थी, तभी महिला को अगवा कर पांच लोगों ने जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया।

दरअसल जानकारी के अनुसार, सभी आरोपित पीड़िता के जानने वाले बताए जा रहे हैं। गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, महिला का पति से विवाद चल रहा है, वह 12 साल से पति से अलग रह रही है। उसका भाई गाजियाबाद के नंदग्राम थानाक्षेत्र में रहता है। पुलिस ने पांच में से चार आरोपितों को हिरासत में लिया है, जबकि पांचवें आरोपित की तलाश जारी है।

यह भी पढ़े: संघ प्रमुख भागवत से मिले मुख्यमंत्री योगी, किया कई मुद्दों पर मंथन

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles