Monday, January 20, 2025

बिहार : आदमखोर बाघ का हमला तेज, शौच गए युवक को बनाया निशाना

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए वन कर्मियों की बड़ी फौज पिछले कई दिनों से प्रयास कर रही है, लेकिन वह इनके पकड़ में अब तक नहीं आया है। दूसरी ओर बाघ ने ग्रामीणों पर हमला तेज कर दिया है। बाघ ने शुक्रवार की सुबह घर से बाहर शौच करने गए एक युवक को अपना निशाना बनाया। वन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि डुमरी गांव निवासी रामचंद्र महतो के पुत्र संजय महतो (35) सुबह शौच करने घर से बाहर खेत की ओर गए थे। इसी दौरान, बाघ ने उन्हे अपना शिकार बना लिया।

वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व के क्षेत्र निदेशक नेशामणि ने इस घटना को पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम गांव में पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारी, विशेषज्ञ और कर्मचारी बाघ की तलाश में लगे हैं।

उल्लेखनीय है कि बुधवार की रात गोवर्धना थाना क्षेत्र के सिंगाही गांव में घर में सोई 12 वर्षीय बच्ची को बाघ ने मार डाला था।

बाघ ने बगड़ी कुमारी के ऊपर हमला कर दिया और उसे खींच कर ले गया। ग्रामीणों के शोर सुन बाघ शव को छोड़कर चला गया।

इन घटनाओं के बाद बगहा के लोग बाघ के कारण दहशत में हैं। करीब एक दर्जन गांव के लोग दहशत के कारण खेतों में नहीं जा रहे हैं। हालांकि पिछले 25 दिनों से वन विभाग की टीम बाघ को खोजने में जुटी है।

यह भी पढ़े: दिल्ली आबकारी नीति घोटाला : ईडी ने 3 राज्यों में 35 ठिकानों पर की छापेमारी

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles