Monday, January 20, 2025

उप्र : बलिया जिले के दलित युवती के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 18 वर्षीय दलित युवती के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने और घटना का वीडियो बनाने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने शनिवार को युवती के गांव के ही रहने वाले एक युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया।

बांसडीह कोतवाली के प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दलित युवती की तहरीर पर शनिवार को उसके गांव के निवासी राहुल राजभर (22) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

सिंह ने बताया कि दलित युवती 20 सितंबर को अपरान्ह शौच के लिए जा रही थी, तभी राहुल राजभर ने उसे गन्ने के खेत में ले जाकर कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया और घटना का वीडियो भी बना लिया।

सिंह के मुताबिक, युवती को चिकित्सकीय जांच के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े: आईआरसीटीसी घोटाला मामले में तेजस्वी यादव को अदालत में पेश होने के निर्देश

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles