तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार की राजधानी में अपराधियों ने मंगलवार की देर रात स्कूटी सवार दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक, कंकड़बाग में ट्रक पार्ट्स की दुकान में काम करने वाला चंदन रोज की तरह मंगलवार की रात भी दुकान से छोटी पहाड़ी निवासी गोलू उर्फ सौरभ अभिनंदन के साथ स्कूटी से घर लौट रहा था।
इसी दौरान अगमकुआं शीतला माता मंदिर रोड में लोहा फैक्ट्री के पास अपराधियों ने स्कूटी रोका और दोनों के सिर में गोली मार दी और फरार हो गए।
बताया जाता है कि इस दौरान अपराधियों से इनकी बहस भी हुई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि मृतक सौरभ जमीन की दलाली का काम करता था। पुलिस इस घटना की जमीन विवाद सहित अन्य कोणों से भी जांच कर रही है।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है।