Sunday, September 22, 2024

भाजपा नेता सोनाली फोगाट का हरियाणा में अंतिम संस्कार किया गया

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट का शुक्रवार को यहां अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

फोगाट की गोवा में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला भी दर्ज किया है।

फोगाट की बेटी यशोधरा और परिवार के अन्य सदस्यों ने ऋषि नगर के श्मशान घाट में उन्हें अश्रुपूर्ण विदाई दी। यशोधरा ने ही उनकी चिता को मुखाग्नि दी।

उनका पार्थिव शरीर बृहस्पतिवार को गोवा से उनके हिसार स्थित फार्महाउस लाया गया था। हरियाणा के मंत्री एवं हिसार से भाजपा के विधायक कमल गुप्ता और पार्टी के नेता कुलदीप बिश्नोई भी फोगाट को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

फोगाट को कथित तौर पर तबियत खराब होने के बाद 23 अगस्त को उत्तरी गोवा जिले के अंजुना स्थित सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। कुछ वर्ष पहले उनके पति का भी रहस्यमय परिस्थितियों में निधन हो गया था।

शुरुआत में दिल का दौरा पड़ने के कारण फोगाट की मौत होने की आशंका जताई गई थी। हालांकि, शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद अंजुना पुलिस ने ‘‘अप्राकृतिक मौत’’ के मामले में हत्या का आरोप जोड़ा और बताया कि रिपोर्ट में उनके शरीर पर ‘‘गहरी चोट के कई निशान’’ होने की बात कही गई है।

गोवा पुलिस ने इस संबंध में फोगाट के दो सहयोगियों सुधीर सागवान और सुखविंदर वासी को हिरासत में लिया है।

फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने अंजुना थाने में इन दोनों के खिलाफ बुधवार को शिकायत दर्ज कराई थी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को कहा था कि अगर फोगाट का परिवार उनकी मौत की केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराना चाहता है, तो इस पर विचार किया जाएगा।

कुलदीप बिश्नोई ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से बात की है और उनसे सीबीआई जांच कराने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़े: बिल्कीस बानो मामला: उच्चतम न्यायलय ने केंद्र, गुजरात को नोटिस जारी किए

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles