Monday, September 23, 2024

अग्निवीर पर राहुल गांधी का फिर हमला, बोले – देश की सुरक्षा, युवाओं का भविष्य खतरे में

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। देश में अग्निपथ योजना के तहत एयरफोर्स में अग्निवीरों की भर्ती परीक्षा रविवार को आयोजित हो रही है। अग्निपथ योजना पर एक बार फिर कांग्रेस ने सरकार को घेरने का प्रयास किया और राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री की प्रयोगशाला के इस नए एक्सपेरिमेंट से देश की सुरक्षा और युवाओं का भविष्य दोनों खतरे में हैं। योजना के घोषणा के बाद से ही देश में युवाओं ने प्रदर्शन किया था और कई जगहों पर तोड़फोड़ भी हुईं, विपक्ष लगातार इस योजना पर केंद्र को घेर रहा है।

राहुल गांधी ने कहा, 60,000 सैनिक हर साल रिटायर होते हैं, उनमें से सिर्फ 3000 को सरकारी नौकरी मिल रही है। 4 साल के ठेके पर हजारों की संख्या में रिटायर होने वाले अग्निवीरों का भविष्य क्या होगा? प्रधानमंत्री की प्रयोगशाला के इस नए एक्सपेरिमेंट से देश की सुरक्षा और युवाओं का भविष्य दोनों खतरे में हैं।

अग्निपथ योजना के तहत आर्मी, एयरपोर्स और नेवी में जवानों की भर्तियां होंगी। इस योजना के तहत 40 से 45 हजार युवाओं को हर साल सेना में शामिल किया जाएगा। इनका कार्यकाल 4 साल होगा और इनकी रैंक अलग होगी। इसके तहत सेना में भर्ती होने वाले युवा अग्निवीर कहलाएंगे।

यह भी पढ़े: बेटी पर टिप्पणी को लेकर स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर पलटवार

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles