Monday, December 23, 2024

बिहार: मोतिहारी में युवती का जला शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के हरैया थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक 22 वर्षीय युवती का जला हुआ शव बरामद किया है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर पहचान छिपाने की नियत से शव पर पेट्रोल छिड़ककर जला दिया गया। शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

पुलिस के मुताबिक, ग्रामीणों की सूचना के बाद हरैया थाना क्षेत्र के बाईपास सड़क स्थित पेट्रोल पंप के पास से एक युवती का शव बरामद किया गया है। युवती की उम्र करीब 22 वर्षीय है।

पुलिस ने आशंका जताते हुए कहा कि युवती की हत्या अन्यत्र कर दी गई होगी और उसकी पहचान छिपाने के लिए यहां शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए।

हरैया के थाना प्रभारी विवेक जायसवाल ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को बरामद शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पहचान के लिए आसपास के गांव वालों से संपर्क किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। युवती की मौत आत्महत्या है या फिर उसकी हत्या की गई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।

यह भी पढ़े: शिवसेना को लेकर ठाकरे बनाम शिंदे की लड़ाई मामले में चुनाव आयोग ने दस्तावेज मांगे

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles