Sunday, December 22, 2024

बिहार: पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा में जमीनी विवाद में दो सगे भाइयों की हत्या

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा थाना क्षेत्र में बुधवार को अपराधियों ने दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस हत्या का कारण प्रथम दृष्टया जमीनी विवाद बता कर जांच में जुटी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बनवीरवा गांव के रहने वाले दो भाई मोहन सिंह और सोहन सिंह एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर मोतिहारी जा रहे थे। इसी दौरान कोटवा थाना क्षेत्र के बनविरवा पुल के पास अपराधियों ने दोनो को गोली मार दी। अपराधियों की संख्या दो बताई जा रही है।

बताया जाता है कि घटनास्थल पर हीं दोनो की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मोतिहारी (सदर) के पुलिस उपाधीक्षक अरुण गुप्ता ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों के मुताबिक, गांव में ही एक व्यक्ति से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।

यह भी पढ़े: राहुल गांधी के बयान से छेड़छाड़ का मामला, कोर्ट टीवी एंकर की याचिका पर सुनवाई को राजी

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles