तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की बोचहां विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार की सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया है। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस चुनाव को लेकर एनडीए , राजद, वीआईपी सहित अन्य दल ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस चुनाव में कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। वैसे मुख्य मुकाबला एनडीए, वीआइपी व राजद के बीच माना जा रहा है।
शाम छह बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इस विधानसभा क्षेत्र में 2.90 लाख मतदाताओं के लिए 350 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं।
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी।
इस उपचुनाव में सीधी टक्कर राजद और एनडीए के बीच मानी जा रही है। हालांकि राजग से अलग हो चुके विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) इस लड़ाई को त्रिकोणात्मक बनाने में जुटा है।
इस सीट पर राजद ने जहां निवर्तमान विधायक मुसाफिर पासवान के पुत्र अमर पासवान को प्रत्याशी बनाया है, वहीं एनडीए ने भाजपा ने पूर्व विधायक बेबी कुमारी पर दांव लगाया है। इसके अलावा वीआईपी ने यहां से पूर्व मंत्री रमई राम की पुत्री गीता कुमारी को चुनावी दंगल में उतार दिया है।