तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले में गुरुवार को अज्ञात बदमाशों ने दिन-दहाड़े एक बैंक में धावा बोलकर लूटपाट की और फरार हो गए। लुटेरे करीब 6.82 लाख रुपये लूटकर गोलीबारी करते हुए आराम से चलते बने। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रेपुरा बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में बदमाश घुसे और हथियार के बल पर सभी को अपने कब्जे में कर वहां रखे रुपये को लूटकर फरार हो गए। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक 6.82 लाख रुपये की लूट बताई जा रही है।
घटना के अंजाम देने के बाद बदमाश एक-एककर बैंक से बाहर निकले और गोलीबारी करते हुए चलते बने। कुछ स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सरैया के पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि बैंक के अधिकारियों और कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि लुटरों की संख्या 4 से 6 बताई जा रही है। सभी लुटेरे युवा बताए जा रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है तथा पूरे क्षेत्र को सील कर वाहनों की जांच की जा रही है।