Saturday, May 10, 2025

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर उदित राज और पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर भड़के शाहनवाज हुसैन, कांग्रेस से पूछ डाले कई सवाल

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस नेताओं के विवादित टिप्पणियों पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर सवाल उठाए और नसीहत दी कि जब पूरा देश एकजुट हो तो ऐसी बात नहीं करनी चाहिए।

शाहनवाज हुसैन ने कहा, “कांग्रेस को क्या हो गया है? उनके नेता ऐसी बयानबाजी करके क्या साबित करना चाहते हैं? क्या पहलगाम में आतंकियों ने हमारी माताओं और बहनों का सिंदूर नहीं उजाड़ा? ऑपरेशन सिंदूर चलाकर भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों तबाह किया और पहलगाम का बदला लिया। लेकिन, भारतीय सेना के शौर्य पर भी कांग्रेस सवाल उठाने लगी है।”

दरअसल, महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि केंद्र सरकार इसका भावनात्मक लाभ ले रही है, वहीं, दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदित राज ने कहा कि बेहतर होता कि ऑपरेशन सिंदूर की जगह कोई और नाम दिया जाता।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सुझाव दे सकती थी। कांग्रेस अपनी सरकार में सभी चीजों का नाम तो गांधी के नाम पर ही रखती थी। लेकिन, अब सेना के शौर्य और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर गलत बयानबाजी कर रही है। कांग्रेस एक जुबान नहीं बोल रही है। जब देश एकजुट है तो पार्टी को अलग होने की जरूरत नहीं है।

एक सवाल के जवाब में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान को जिस भाषा में जवाब चाहिए, हमारी सेना ने उसी भाषा में जवाब दिया। पाकिस्तान जल्द ही टुकड़ों-टुकड़ों में बंटने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के झंझारपुर में जो कहा था, हमारी सेना ने उसे अपनी वीरता से सिद्ध किया है। हमारे सशस्त्र बलों ने अपनी वीरता का परिचय देते हुए आतंकियों को खत्म किया। हमारी सेना ने यह पहली बार नहीं किया जब पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारा है। इससे पहले भी हम घर में घुसे और मार कर आए।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी लोगों को पीएम मोदी के नाम से डर लगता है। रात को नींद नहीं आती है। पाकिस्तान अब ज्यादा दिनों तक बचने वाला नहीं है। क्योंकि, पाकिस्तान को भी पता है कि यह युवा भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में घर में घुसकर मारता है।

यह भी पढ़े: पाकिस्‍तान को सबक सिखाने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जरूरी था : राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles