Saturday, May 10, 2025

बिहार में महागठबंधन के साथी नेताओं से चर्चा करेंगे : एमए बेबी

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। विपक्षी दलों के गठबंधन में शामिल सीपीआई (एम) के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय महासचिव एमए बेबी सोमवार को पहली बार बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे। वे यहां महागठबंधन में शामिल सहयोगी दलों के नेताओं से मिलेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे।

पटना में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि गठबंधन में शामिल सभी पार्टियों के नेताओं के साथ चर्चा होगी। हमारा अप्रोच ही है भाजपा को हराना और इस पर विचार करना कि महागठबंधन को कैसे आगे बढ़ाना है। इस पर चर्चा होगी, फिर आप लोगों से बात होगी। महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर फंसे पेंच के बारे में कहा कि सब कुछ समय पर होगा। पहले सभी सहयोगी पार्टियों से चर्चा होगी।

दरअसल, सीपीआई (एम) के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय महासचिव एमए बेबी पहली बार बिहार आए हैं। पटना आने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। दो दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंचे एमए बेबी का 5 मई को पटना में बैठक और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है, जबकि दूसरे दिन वह 6 मई को मधुबनी में दिवंगत भोगेंद्र यादव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

बेबी के साथ पोलित ब्यूरो सदस्य अशोक धावले, राज्य सचिव ललन चौधरी के अलावा पार्टी के विधायक एवं प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। पार्टी नेताओं ने बताया कि दोपहर के बाद वे प्रदेश कार्यालय जमाल रोड में पार्टी के नेताओं के साथ एक बैठक करेंगे और शाम को उनका बिहार के अपने सहयोगी राजनीतिक दलों के नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है।

इस बीच, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला भी सोमवार को पटना पहुंचे। उन्होंने पटना पहुंचने के बाद पत्रकारों से कहा कि बिहार ज्ञान की धरती है, यहां से हमेशा कुछ न कुछ अर्जित कर के जाना है। यहां से तो सदैव सीखना है। आज प्रेस वार्ता है और आपके सारे सवालों का जवाब देंगे और आपसे बातचीत भी करेंगे।

उल्लेखनीय है कि इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत महागठबंधन में शामिल घटक दलों की रविवार को बैठक हुई थी।

राजद नेता तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आगामी चुनावी रणनीतियों को लेकर चर्चा हुई और सभी घटक दलों के जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक समन्वय को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

यह भी पढ़े: कांग्रेस देश की मर्यादा खत्म कर रही है: शाहनवाज हुसैन

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles