तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुई आतंकी घटना की राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि इस घटना में संलिप्त आतंकियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
पटना में पत्रकारों से बातचीत में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से घटना घटी है, वह बहुत ही दर्दनाक है। ऐसा हम लोग सोच भी नहीं सकते थे कि इस तरह की घटना घट सकती है। जिस तरह से पर्यटकों पर आतंकियों ने हमला किया, वह बहुत दुखद और निंदनीय है। इस घटना में जितने लोगों की मौत हुई है, उनके प्रति हमारी श्रद्धांजलि है। हम लोग चाहते हैं कि न्याय मिले।
उन्होंने आगे कहा, “इस आतंकी घटना से पूरा देश मर्माहत है। हम लोग चाहते हैं कि इस घटना के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा न जाए। पीड़ितों को न्याय जरूर मिले। इस हमले की जांच निष्पक्षता के साथ होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि अभी तक सरकार द्वारा कोई बात कही नहीं गई है। हम लोग चाहेंगे कि जल्द से जल्द आतंकवादियों को ढेर किया जाए। हम लोग कोई राजनीति इस मसले पर नहीं करना चाहते, न होनी चाहिए। पूरा देश एकजुट है और न्याय मांग रहा है। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। बहुत ही दर्दनाक घटना हुई है।
उन्होंने कहा, “पहलगाम हाई सिक्योरिटी जोन में है और अगर हाई सिक्योरिटी जोन में 20 मिनट आतंकवादी रहते हैं, तो कहीं न कहीं जांच का विषय है। सरकार को अपना जवाब दे देने दीजिए, हम लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द ढूंढकर आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।”
यह भी पढ़े: पहलगाम आतंकी हमला : हनीमून पर गए बंगाल के जोड़े की जान बची, परिवार ने मांगी मदद