Saturday, April 19, 2025

मधुबनी में पीएम मोदी की जनसभा को लेकर तैयारी जोरों पर, ललन सिंह ने पप्पू यादव पर साधा निशाना

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर स्थित विदेश्वर में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित जनसभा को लेकर एनडीए कार्यकर्ता जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हैं।

इसी कड़ी में रविवार को सीतामढ़ी के रीगा रोड स्थित द्वारका पैलेस में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें एनडीए नेताओं, कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय जनता ने भाग लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद और बिहार सरकार में पूर्व मंत्री संजय झा ने लोगों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में मधुबनी पहुंचकर इस ऐतिहासिक सभा को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि यह जनसभा बिहार के विकास और सीमांचल क्षेत्र की भावी दिशा तय करने वाली साबित होगी।

इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पर तीखा हमला बोला। दरअसल, पप्पू यादव ने इस कार्यक्रम को लेकर सीमांचल के लिए विशेष पैकेज की मांग की थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ललन सिंह ने कहा, “क्या पप्पू यादव स्वतंत्रता सेनानी हैं, जो प्रधानमंत्री उनसे पूछकर घोषणाएं करेंगे? वे तो अपनी दुकानदारी चला रहे हैं, और चलाते रहें।”

बैठक में स्थानीय नेताओं ने भी जनसभा को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाने, लोगों को बसों और निजी वाहनों से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने तथा सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक संदेश पहुंचाने की रणनीति बनाई।

इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं और एनडीए की ओर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही जा चुकी है। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं है।

बता दें कि 24 अप्रैल की यह जनसभा न सिर्फ चुनावी लिहाज से अहम मानी जा रही है, बल्कि इससे एनडीए को सीमांचल और मिथिलांचल क्षेत्रों में बड़ी राजनीतिक ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़े: नीतीश कुमार को भाजपा ने हाईजैक कर लिया है : तेजस्वी यादव

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles