Friday, April 18, 2025

‘गुजरात की जनता देगी कांग्रेस का साथ’, अहमदाबाद अधिवेशन से पहले बोले पार्टी के नेता

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। गुजरात के अहमदाबाद में मंगलवार से शुरू हो रही कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की दो दिवसीय बैठक और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के अधिवेशन से पहले पार्टी नेताओं ने उम्मीद जताई कि गुजरात की जनता अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ देगी।

कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक और एआईसीसी अधिवेशन पर बात करते हुए कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने कहा, “धर्म और जाति के नाम पर सरकार चलाना हमारा काम नहीं है। हम धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों को कायम रखते हैं। यह महात्मा गांधी की भूमि है, जिन्होंने हमें ‘ईश्वर अल्लाह, तेरो नाम’ के माध्यम से एकता का पाठ पढ़ाया और हम उन मूल्यों के मार्गदर्शन में आगे बढ़ते रहेंगे।”

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, “अगर कोई गुजरात आए तो क्या बदलाव नहीं होगा; जिस जगह से देश को हमेशा नई शक्ति मिलती है। कांग्रेस पार्टी का मानना है कि इस देश को जो चीजें मिलनी चाहिए, जो अधिकार मिलने चाहिए, मोदी सरकार उन्हें नहीं दे पा रही है।”

वक्फ कानून पर उन्होंने कहा, “हम इसे अदालत में देखेंगे।”

कांग्रेस नेता मीरा कुमार ने कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक और एआईसीसी अधिवेशन पर कहा, “मैं यहां मौजूद सभी लोगों को शुभकामनाएं देती हूं। यहां कांग्रेस का अधिवेशन होने वाला है और गुजरात ने हमेशा कांग्रेस को मजबूत किया है। एक बार फिर गुजरात के लोग कांग्रेस को मजबूती देंगे।”

उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी 8 और 9 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती नदी के तट पर अपना अधिवेशन आयोजित करने जा रही है। इसकी थीम ‘न्यायपथ: संकल्प, समर्पण, संघर्ष’ है, जिसमें पार्टी के भविष्य की दिशा तय की जाएगी।

सरदार वल्लभभाई पटेल मेमोरियल में मंगलवार को विस्तारित कांग्रेस कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक होगी। बुधवार 9 अप्रैल को कांग्रेस का अधिवेशन होगा, जिसमें हजारों कार्यकर्ता, पदाधिकारी और नेता शामिल होंगे। महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की 100वीं वर्षगांठ और सरदार पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर इस अधिवेशन का आयोजन हो रहा है। साबरमती के किनारे होने वाले इस अधिवेशन का नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे।

यह भी पढ़े: दिल्ली में निजी स्कूलों की फीस वृद्धि पर बवाल, ‘आप’ का भाजपा पर ‘शिक्षा माफिया’ से गठजोड़ का आरोप

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles