Saturday, April 19, 2025

मुंबई एयरपोर्ट पर 8 करोड़ रुपये की गांजा तस्करी के आरोप में 2 लोग गिरफ्तार

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। कस्टम्स की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने मुंबई एयरपोर्ट पर बैंकॉक से तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 8.155 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत करीब 8.15 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

एआईयू (एयर इंटेलिजेंस यूनिट) अधिकारियों के अनुसार, दोनों यात्री एस.एम. वाधिया और एन.एच. रावल की बैंकॉक से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद संदेह के आधार पर जांच की गई। उनके सामान में हरे और सूखे पत्तियों जैसे पदार्थ के पैकेट मिले।

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने यह स्वीकार किया कि ये गांजा है और मादक पदार्थ की जांच में यह हाइड्रोपोनिक गांजा निकला। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि इस तस्करी में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।

इससे पहले सात फरवरी को मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की मुंबई जोनल यूनिट ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी सिंडिकेट का पर्दाफाश किया था। एनसीबी ने इस ऑपरेशन में 11.54 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली कोकीन, 4.9 किलोग्राम हाइब्रिड स्ट्रेन हाइड्रोपोनिक वीड, 5.5 किलोग्राम कैनबिस गमीज़ (200 पैकेट) और 1,60,000 रुपये जब्त किए थे।

यह कार्रवाई जनवरी के महीने में 200 ग्राम कोकीन की एक हाल की जब्ती के दौरान मिले सुरागों पर आधारित थी। इन सुरागों के आधार पर एनसीबी की टीम ने तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी का उपयोग करते हुए इस मामले की जांच की थी। इसके परिणामस्वरूप, टीम ने नवी मुंबई, महाराष्ट्र में ड्रग्स और पैसे की जब्ती की, जो एक महत्वपूर्ण सफलता साबित हुई थी।

इस ऑपरेशन के दौरान एनसीबी ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया था, जो इस ड्रग तस्करी में शामिल थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया था कि यह सिंडिकेट एक अत्यधिक संगठित नेटवर्क के रूप में काम कर रहा था, जहां लोग एक-दूसरे के लिए छद्म नामों का इस्तेमाल करते थे और नशीली दवाओं की तस्करी की योजनाओं पर गुमनाम तरीके से बातचीत करते थे।

यह भी पढ़े: महाकुंभ : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचीं प्रयाग, संगम में लगाई आस्था की डुबकी

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles