Monday, January 20, 2025

सैफ अली को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को 11 हजार का इनाम

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। घर पर हुए हमले में घायल अभिनेता सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सोमवार को सम्मानित किया और उन्हें आर्थिक मदद दी। राणा ने बताया कि नेक काम कर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने रिक्शा चालकों के बीच भजन सिंह राणा का सम्मानित किया और उन्हें 11 हजार रुपए की राशि का इनाम दिया।

भजन सिंह राणा ने कहा, “मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि कुछ ऐसा होगा। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। सम्मान मिलने से बहुत अच्छा लग रहा है।”

उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने किसी की मदद की। आमतौर पर लोग किसी को खून से लथपथ देखते हैं तो डर जाते हैं और मुझे भी एक पल को डर लगा था, मैं घबराया था कि पुलिस के लपेटे में न आ जाऊं। लेकिन फिर भी मैं मदद के लिए आगे बढ़ा, ये बात मुझे खुशी देती है।”

भजन राणा ने सैफ को साहसी बताते हुए कहा, “वो (सैफ अली खान) खुद ही चलकर अस्पताल गए थे। उनमें साहस देखने को मिला, गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी उन्होंने खूब हिम्मत दिखाई। कहते हैं न कि ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ तो उनके साथ भी ऐसा ही था।”

राणा ने बताया कि सुर्खियों में आने के बाद से उनकी दिनचर्या काफी व्यस्त हो गई है और उन्हें काफी इंटरव्यूज देने पड़ते हैं, जिस वजह से वह फिलहाल गाड़ी (ऑटो) नहीं चला रहे हैं।

भजन सिंह राणा को सम्मानित करने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने ऑटो ड्राइवर को ‘रियल हीरो’ बताते हुए कहा, “मेरा कहना है कि रियल हीरो भजन सिंह हैं। रात में तीन बजे इन्होंने खून से लथपथ अभिनेता को देखा और अस्पताल पहुंचाया। वहां कोई शूटिंग नहीं चल रही थी। इनकी जगह कोई और होता तो शायद वहां से भाग जाता लेकिन इन्होंने हिम्मत दिखाई और वह काम किया जो आमतौर पर करने से लोग डरते हैं।”

फैजान अंसारी ने आगे कहा, “सैफ अली खान को आज जो दूसरी जिंदगी मिली है उसकी वजह भजन सिंह हैं तो मेरी उनसे रिक्वेस्ट है कि वह इनकी मदद के लिए आगे आएं।”

यह भी पढ़े: राहुल ‘फतिंगा’ हैं ओरिजिनल गांधी नहीं : अश्विनी चौबे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles