Monday, January 20, 2025

राहुल गांधी और लालू यादव के बीच पारिवारिक रिश्ते, इंडिया ब्लॉक में खटास की बात बेबुनियाद : अभय दुबे

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बिहार दौरे, असम में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर और आईआईटी मद्रास के निदेशक द्वारा गौ मूत्र को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी। न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने लालू प्रसाद यादव से राहुल गांधी के पारिवारिक रिश्ते का भी जिक्र किया।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस नेता राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव के बीच पारिवारिक रिश्ते हैं, इसलिए जब वे बिहार जाते हैं, तो लालू यादव के घर जाते हैं। इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि इंडिया ब्लॉक के किसी दूसरे नेता के साथ उनके रिश्ते ठीक नहीं या उनमें खटास है।”

दुबे ने दावा किया कि भाजपा राहुल गांधी से डर गई है। बोले, “असम में राहुल गांधी पर दर्ज एफआईआर के बारे में कहा कि भाजपा राहुल गांधी से डरी हुई है, इसलिए वे उनकी आवाज को दबाने के लिए इस तरह की कोशिश कर रही हैं, लेकिन मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि उनकी कोई कोशिश सफल होने वाली नहीं है।”

उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी पर झूठी एफआईआर दर्ज की जा रही है। भाजपा को ऐसा लग रहा है कि राहुल गांधी के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई करने से उनकी आवाज को दबाया जा सकता है। लेकिन, मैं एक बात फिर से स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अगर ऐसा किसी को लग रहा है, तो यह उसकी गलतफहमी है।

दुबे ने फिल्मी अंदाज में कहा कि भाजपा शासित राज्यों की सरकारों ने अभी तक वो लोहा पैदा नहीं किया है, जो राहुल गांधी के फौलादी हौसले को दबा सके।

बता दें कि बीते दिनों राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय के उद्घाटन पर एक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा और आरएसएस ने हर संस्थान पर कब्जा कर लिया है। इसी वजह से हम मौजूदा समय में भाजपा, आरएसएस और इंडियन स्टेट से लड़ रहे हैं। उनके इसी बयान पर आपत्ति जताते हुए गुवाहाटी के पान बाजार पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

वहीं, आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर ने हाल ही में एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि गौ मूत्र में औषधीय गुण होते हैं, लिहाजा इसका सेवन करना चाहिए। इस पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस बारे में वे लोग बेहतर बता पाएंगे, जो इस पर शोध कर रहे हैं। अगर किसी प्रतिष्ठित संस्थान ने इस पर किसी भी प्रकार का शोध किया है, तो वह इस पर प्रतिक्रिया दे सकता है।

यह भी पढ़े: पीएम मोदी-सीएम नीतीश ने जीतनराम मांझी को सही मायने में सम्मान दिया : नीरज कुमार

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles