Thursday, January 16, 2025

बिहार में नीतीश के नेतृत्व में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी एनडीए : शाहनवाज हुसैन

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को कहा कि इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए एक बार फिर से बिहार में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अपने न्यूनतम स्कोर पर रहेगा और विपक्ष में बैठने की भी हैसियत नहीं रख पाएगा।

पूर्व केंद्रीय मंत्री बुधवार देर शाम एक निजी कार्यक्रम में समस्तीपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राजद परिवार में तेजस्वी यादव, तेज प्रताप और मीसा भारती अलग-अलग बयान दे रहे हैं। जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए कोई दरवाजा खुला रहने, तो कोई बंद रहने की बात कर रहा है, जबकि एनडीए चट्टानी एकता के साथ सरकार चला रही है और आगामी चुनाव में सरकार भी बनाएगी।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल के झूठे वादे नहीं चलेंगे। उन्होंने आप की सरकार को आपदा की सरकार बताते हुए कहा कि दिल्ली के लोग ऐसी सरकार को निपटा देंगे और भाजपा सरकार बनाएगी।

तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी को अरविंद केजरीवाल के समर्थन देने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का दिल्ली में क्या है, जो चलेगा? वहां भाजपा सरकार बना रही है, केजरीवाल के झूठे वादे से दिल्ली के लोग त्रस्त हैं। बिहार की स्थिति दिल्ली से अच्छी है।

प्रेस वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष नीलम सहनी, भाजपा नेता राम सुमिरन सिंह, विजय कुमार शर्मा, शैलेंद्र सिंह, कैप्टन कमलेश सहनी, विमला सिंह सहित कई लोग शामिल थे।

यह भी पढ़े: राहुल गांधी के बयान पर भड़की भाजपा, कहा- देश विरोधी एजेंडे पर काम कर रही कांग्रेस

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles