Friday, January 10, 2025

तेजस्वी के बयान पर सांसद देवेश चंद्र ठाकुर का तंज, कहा- राजद के लिए भी जदयू का दरवाजा बंद

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए राजद के दरवाजे बंद’ के बयान पर जदयू के वरिष्ठ नेता और सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि राजद के लिये भी जदयू के दरवाजे बंद हैं।

जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने मंगलवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर पत्रकारों से बात की। ठाकुर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर कहा कि मुख्यमंत्री का तो आना-जाना लगा रहता है इसमें कोई राजनीतिक बात नहीं है।

बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा रद्द करने के मुद्दे से जुड़े एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, “निश्चित तौर पर सरकार ने संज्ञान लिया है। मुख्य सचिव ने खुद अभ्यर्थियों से बात की। उनसे बड़ा पदाधिकारी सरकार में कोई नहीं होता है। अब इंतजार करना चाहिए, कोई न कोई रास्ता जरूर निकलेगा।”

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग नहीं माने जाने की स्थिति में दो जनवरी से धरना पर बैठने की चेतावनी से जुड़े प्रश्न पर जदयू सांसद ठाकुर ने कहा कि उनको जो करना है करें। उन पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। सरकार अपना काम कर रही है।

पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नीतीश कुमार के लिए राजद के दरवाजा बंद होने के बयान पर उन्होंने कहा कि जदयू का दरवाजा भी राष्ट्रीय जनता दल के लिए बंद है।

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के महागठबंधन में आने की संभावनाओं पर विराम लगा दिया। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए राजद और महागठबंधन के दरवाजे पूरी तरह बंद हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ सरकार चलाना ‘अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने’ जैसा होगा। उन्होंने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार सिर्फ नीतीश के चेहरे पर चल रही है, जबकि असल में थके हुए और रिटायर अफसर इसे चला रहे हैं।

यह भी पढ़े: बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर धरना पर बैठे छात्रों में जगी उम्मीद, कहा- आएगा पॉजिटिव परिणाम

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles